Bomb Threat: दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कॉलेजों को भी आए ई-मेल; जानें पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली में शुक्रवार सुबह-सुबह एक दो नहीं बल्कि 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार तड़के बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में आए दिन स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली है। बम की धमकी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच पड़ताल कर रही है।
स्कूल ही नहीं कॉलेजों को भी आए धमकी भरे ई-मेल
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल, आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं है। सभी परिसरों की तलाशी की जा रही है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच चल रही है। पिछले तीन दिनों में दिल्ली के दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम की धमकी मिली है। पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार तड़के बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। तलाशी अभियान के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की इजाजत होगी। वहीं रोहिणी सेक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी मिली।
No Comments: