header advertisement

Bomb Threat: स्कूलों को बम की धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा- नमस्ते, मैं आपको बताना चाहता हूं कि…

दिल्ली में शुक्रवार को 45 स्कूलों और तीन कॉलेजों को शुक्रवार को ईमेल से बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली। वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 45 स्कूलों और तीन कॉलेजों को शुक्रवार को ईमेल से बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली। इससे बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। धमकियों की सूचना पाते ही पुलिस, बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग स्कूल व कॉलेजों की ओर रवाना हुए।

वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। स्कूल प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह मेल देखा। मेल में विस्फोटक को अलग-अलग क्लासरूम में काली पॉलिथीन में रखने की बात कही गई है। पुलिस ने एक-एक क्लासरूम को खाली कराकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने लिखा, नमस्ते। मैं आपको यह बता रहा हूं कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्रिनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को कुशलता से काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक,साइबर जासूसों ने अपना काम शुरू कर दिया है और इन धमकियों जरिए का पता लगा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंद्रप्रस्थ (आईपी) महिला कॉलेज, हिंदू कॉलेज और उत्तरी दिल्ली स्थित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी)को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इससे पहले कई 45 स्कूलों को बम की धमकियां मिली थीं।

द्वारका में छह स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल
द्वारका में सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, डीआईएस एज स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और ला पेटिटे मोंटेसरी छह स्कूलों को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रबंधन के पुलिस को सूचना होने के बाद स्कूलों में बचाव अभियान चलाया गया।

रोहिणी में खाली कराए स्कूल
रोहिणी में सेक्टर 3 में एमआरजी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 24 में सॉवरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 में दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 में अभिनव पब्लिक स्कूल और हेरिटेज स्कूल के अधिकारियों को परिसर में विस्फोटक उपकरणों की मौजूदगी वाला ईमेल मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद स्कूल को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।

अन्य स्कूलों में भी रहा अफरा-तफरी का माहौल
पीतमपुरा (मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल) और पश्चिम विहार (रिचमंड स्कूल और दून पब्लिक स्कूल) के स्कूलों में भी ऐसे ईमेल प्राप्त होने के बाद तनाव का माहौल रहा। दक्षिण दिल्ली स्थित समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, भारती पब्लिक स्कूल (स्वास्थ्य विहार), हमदर्द पब्लिक स्कूल (संगम विहार), सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (राज निवास मार्ग), नॉर्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल (शालीमार बाग), न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल (विकासपुरी), मीरा नर्सरी स्कूल (जनकपुरी), प्रूडेंस स्कूल, द इंडियन स्कूल (सादिक नगर), दिल्ली पब्लिक स्कूल (मथुरा रोड), मैटर डे स्कूल (तिलक लेन),दिल्ली जैन पब्लिक स्कूल (पालम), जूनियर दिल्ली स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (आर.के. पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश और वसंत विहार), द ब्रिटिश स्कूल (चाणक्यपुरी), दिल्ली सिटी स्कूल (बवाना), फेथ एकेडमी (प्रसाद नगर), एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (साकेत), कैम्ब्रिज फाउंडेशन (राजौरी गार्डन), बिग फेदर इंटरनेशनल, कुलाची हंसराज मॉडल (अशोक विहार) भी धमकी भरे मेल पाने वाले 45 स्कूलों में शामिल हैं।

धमकी में ये कहा गया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईमेल में कहा गया कि.. नमस्ते। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राईनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।

दो दिन पहले एक बच्चे को पकड़ा था
गौरतलब है, कि 2 दिन पहले ही द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर पुलिस टीम ने एक 12 साल के बच्चे को पकड़ा था। जिसने स्कूल में बम की मेल की थी। उसकी फिर काउंसलिंग करके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। लेकिन बम की मेल मिलने का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ की टीम भी छानबीन कर रही है। लगातार यह मेल कहां से आ रहे हैं।

पुलिस विभाग में भी मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया, अभी तक शुक्रवार को 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है। फिलहाल धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics