दिल्ली विश्वविद्यालय UG दाखिले के लिए CUET कटऑफ जारी, हिंदू कॉलेज में सबसे अधिक 950.58 अंक
DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली बार सीयूईटी के न्यूनतम आवंटन अंक सार्वजनिक किए हैं। सामान्य वर्ग में हिंदू कॉलेज के बीए (Hons) पॉलिटिकल साइंस में सबसे अधिक 950.58 अंक दर्ज हुए हैं।
CUET 2025 Minimum Allocation Marks DU: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के न्यूनतम आवंटन अंक जारी कर दिए हैं। इसमें सभी कार्यक्रमों में सर्वाधिक 950.58 अंक सामान्य श्रेणी के लिए हिंदू कॉलेज के बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के दर्ज हुए हैं।
बी.कॉम (ऑनर्स) में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सबसे अधिक 917.43 अंक, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में सेंट स्टीफन कॉलेज सबसे ज्यादा 926.92 अंक, बीकॉम में किरोड़ीमल कॉलेज में सर्वाधिक 883.99 और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में सेंट स्टीफन कॉलेज ने सबसे अधिक 918.71 सीयूईटी अंक रहे।
वहीं बीकॉम (ऑनर्स) में सबसे कम जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 683.38 अंक, बीकॉम में श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) में 642.77 अंक, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 591.45 अंक और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस में श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) 569.73 अंक और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 553.24 न्यूनतम आवंटन अंक दर्ज किया गया है।
No Comments: