Delhi : मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए तीन अस्पतालों में विशेष इंतजाम, हैजा के मामलों में विशेष सतर्कता
एमसीडी ने इन बीमारियों से निपटने के लिए हिन्दूराव, कस्तूरबा व स्वामी दयानंद अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं।
राजधानी में मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। जनवरी से अब तक डेंगू के 261, मलेरिया के 112 और चिकनुगनिया के 17 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले गत वर्षों की तुलना में अधिक हैं। ऐसे में एमसीडी ने इन बीमारियों से निपटने के लिए हिन्दूराव, कस्तूरबा व स्वामी दयानंद अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं।
हैजा के मामलों में विशेष सतर्कता
हैजा के मामलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिन क्षेत्रों में जल के दूषित होने की सूचना मिली है वहां तरल क्लोरीन और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके और डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति से बचाया जा सके। इसके अलावा एमसीडी ने अपील की है कि लोग घरों में पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। मच्छरदानी आदि का इस्तेमाल करें।
No Comments: