header advertisement

Google Gemini App: भारत में 45 करोड़ एक्टिव यूजर्स, ChatGPT को दे रहा कड़ी टक्कर

Gemini Active Users In India: गूगल के AI चैटबॉट Gemini ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि भारत में अब इसके 450 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं, जो पिछली तिमाही से 50% ज्यादा हैं।

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में गूगल का Gemini एप तेजी से आगे बढ़ रहा है। गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और साइट लीड शेखर खोसला ने हाल ही में LinkedIn पर जानकारी दी कि अब Gemini के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 450 मिलियन (45 करोड़) को पार कर चुकी है। इसके डेली यूज में भी पिछले क्वार्टर के मुकाबले 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह बढ़ोत्तरी ऐसे वक्त पर आई है जब गूगल ने भारतीय छात्रों को बड़ी राहत दी है। 18 साल और उससे ऊपर के छात्र Gemini AI Pro की प्रीमियम सर्विस को सितंबर 15, 2025 तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी सालाना कीमत 19,500 रुपये है।

नए फीचर्स: Gemini 2.5 Pro, Veo 3 और एडवांस टूल्स
इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro, Deep Research, Veo 3 जैसे एडवांस AI टूल्स तक एक्सेस मिलती है, साथ ही Flow और Notebook LM जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

गूगल ने हाल ही में I/O Connect India 2025 में भारतीय स्टार्टअप्स और डेवलपर कम्युनिटी के लिए कई नई AI पहलें लॉन्च की हैं। इसके तहत Soket AI, Sarvam और Gnani जैसे स्टार्टअप्स के साथ मिलकर भारत में स्वदेशी AI मॉडल्स पर काम शुरू किया गया है।

पहले स्थान पर है ChatGPT
हालांकि OpenAI का ChatGPT अभी भी बाजार में सबसे मजबूत प्लेयर बना हुआ है, जिसके 600 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। लेकिन Gemini एप की रफ्तार तेज है और जल्द ही वह भी इस रेस में बराबरी पर आ सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics