दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास शुक्रवार बड़ा दुखद हादसा हुआ। दरगाह शरीफ पत्ते शाह से सटे कमरे की छत अचानक से ढह गई। मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर, लोकनायक और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 290, 125 और 106 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
No Comments: