मलयालम फिल्म ‘लोका’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुपर हीरो फिल्म 35 के करोड़ में बनी है। 6 दिन में ही यह अपना बजट वसूल कर चुकी है, इसका कुल कलेक्शन अब तक 35.29 करोड़ रुपये हो चुका है। जहां यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक विवाद का भी हिस्सा बन चुकी है। इस बात के लिए मेकर्स ने माफी भी मांगी है? जानिए, फिल्म ‘लोका’ की किस बात को लेकर हो रहा है विवाद?
‘लोका’ में बेंगलुरु की महिलाओं को लेकर कही गई विवादित बात
फिल्म ‘लोका’ में एक इंस्पेक्टर का किरदार है, जो कहता है कि वह बेंगलुरु की महिला से शादी नहीं करना चाहता है क्योंकि वह कैरेक्टलेस होती हैं। फिल्म में यह इंस्पेक्टर महिलाओं को लेकर खराब सोच रखता है, हमेशा उनके साथ मोरल पुलिसिंग करता है। इस बात को लेकर ही सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लोका’ ट्रोल हुई।
मेकर्स ने मांगी ली माफी और फिल्म से हटाया डायलॉग
जब फिल्म ‘लोका’ के मेकर्स को हालिया विवाद का पता चला तो उन्होंने फिल्म से सीन हटाने की बात कही और माफी भी मांगी है। इस फिल्म के प्राेड्यूसर साउथ एक्टर दुलकर सलमान हैं। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘लोका’ में बेंगलुरु की महिलाओं को अपमानित करने वाले डायलॉग के लिए कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है। साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस ने मंगलवार को बयान जारी करके खेद जताया है और फिल्म से विवादित डायलॉग हटाने का वादा किया है। प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और इसके लिए वह लोगों से माफी मांगते हैं।
क्या है फिल्म ‘लोका’ की कहानी
फिल्म ‘लोका’ एक वुमन सुपरहीरो की कहानी है। इसमें चंद्रा नाम की एक लड़की है, जिसमें पास कुछ सुपरपावर हैं। वह बेंगलुरु में रहने आई है और असहाय पुरुष और महिलाओं को मुश्किलों से बचाती है। वह उड़ सकती है, उसके पर लड़ने की अपार क्षमता, ताकत है। चंद्रा का एक अतीत भी जिसके बारे में फिल्म देखकर पता चलता है।
No Comments: