IND vs PAK: सुरेश रैना का खुलासा- पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे भारतीय खिलाड़ी, BCCI के दबाव में…
एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसको लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार को खेला गया, लेकिन मैच कई अन्य वजहों से चर्चा में है। टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस मैच को खेलना नहीं चाहता था।
रैना ने भारतीय टीम को लेकर क्या कहा?
रैना ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैं एक चीज पक्के तौर पर जानता हूं कि अगर आप खिलाड़ियों से व्यक्तिगत राय पूछेंगे तो कोई भी एशिया कप में खेलना नहीं चाहता था। खिलाड़ी मजबूरी में खेले क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला ले लिया था। मुझे अफसोस है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला। अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम से राय ली जाती तो वे न कहते। कोई खेलना नहीं चाहता था।’
No Comments: