header advertisement

IND vs PAK: सुरेश रैना का खुलासा- पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे भारतीय खिलाड़ी, BCCI के दबाव में…

एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसको लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार को खेला गया, लेकिन मैच कई अन्य वजहों से चर्चा में है। टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस मैच को खेलना नहीं चाहता था।

रैना ने भारतीय टीम को लेकर क्या कहा?
रैना ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैं एक चीज पक्के तौर पर जानता हूं कि अगर आप खिलाड़ियों से व्यक्तिगत राय पूछेंगे तो कोई भी एशिया कप में खेलना नहीं चाहता था। खिलाड़ी मजबूरी में खेले क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला ले लिया था। मुझे अफसोस है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला। अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम से राय ली जाती तो वे न कहते। कोई खेलना नहीं चाहता था।’
मैच के बाद हाथ न मिलाने का प्लान
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था बल्कि टीम इंडिया ने इसे पहले से प्लान किया था। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को यह फैसला हैरान कर गया।

तनावपूर्ण पृष्ठभूमि में हुआ मैच
भारत-पाकिस्तान का यह मैच ऐसे समय में खेला गया जब दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद मई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और कई आतंकियों को मार गिराया था। इन घटनाओं के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर भी सवाल उठे और कई लोगों ने बहिष्कार की मांग की। सोशल मीडिया पर भी मैच को लेकर नाराजगी देखने को मिली।

भारत की जीत और संदेश
हालांकि, विवादों के बीच उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हर विभाग में शिकस्त दी। सूर्यकुमार और कोच गंभीर ने मैच के बाद जीत को सेना को समर्पित किया। भारतीय कप्तान ने कहा  ‘जब हम यहां खेलने आए थे, तभी टीम के तौर पर हमने फैसला ले लिया था। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने मैदान पर करारा जवाब दिया। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी यही बात कही। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics