उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक युवक ने एआई की मदद से अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर 15 साल की किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से वसूली शुरू कर दी।
करीब पांच बार में आरोपी ने पीड़िता से 48 हजार रुपये वसूले। अब वह छात्रा को घर बुलाने का दबाव बनाने लगा। घर से पैसे गायब होने पर परिजनों ने छात्रा से पूछा तो उसने हकीकत बयां कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि उसने अपने मां के मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई है। 3-4 महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम के जरिये पड़ोसी लड़के से दोस्ती हुई थी। दोनों इंस्टा पर चैट करने लगे। आरोपी ने छात्रा को गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।
इस आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो एआई की मदद से बनाई और उसे भेज दी। वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने ऐसा करने से मना किया तो उसने रुपयों की डिमांड की। पीड़िता ने डेढ़ माह के दौरान उसे पांच बार में 48 हजार रुपये भेजे।
आरोपी छात्रा पर कमरे में आने का दबाव बनाने लगा। मना करने और पुलिस से शिकायत करने पर वह भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता डर गई। छात्रा का आरोप है कि आते-जाते समय भी आरोपी छेड़छाड़ भी करता था। विरोध करने पर धमकाता था। शुक्रवार रात परिजनों को घर से रुपये गायब होने का पता चला तो पीड़िता ने मां को सारी बात बता दी। मां छात्रा को लेकर करावल नगर थाने पहुंची और अपनी शिकायत दी। मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी घर से गायब हो गया।
No Comments: