header advertisement

DUSU Election 2025: चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत; कॉलेजों में जाकर मांगा समर्थन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवारों ने नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और ऑफ कैंपस के कॉलेजों में प्रचार किया। वहीं, कांग्रेस ने एनएसयूआई के समर्थन में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवारों ने नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और ऑफ कैंपस के कॉलेजों में प्रचार किया। चुनाव के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा को मैदान में उतारा है।

एबीवीपी से डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने कहा कि कैंपस परिसरों में छात्रों का अथाह प्यार मिल रहा है। पूर्व में एबीवीपी-नीत डूसू पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हम छात्रों के बीच जा रहे हैं। चाहे यू-स्पेशल बस की शुरुआत हो या कॉलेज में आईसीसी का सुचारू संचालन हो। ऐसे तमाम मुद्दों पर छात्र हमारे साथ खड़े हैं। पूर्ण विश्वास है कि आगामी छात्रसंघ चुनाव में छात्र एबीवीपी पर भरोसा जताएंगे और हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे।

एबीवीपी से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो वर्ष के 365 दिन छात्रहितों की बात करता है। यही एबीवीपी को अन्य संगठनों से अलग करता है।

इस वर्ष एबीवीपी यूनिवर्सिटी हेल्थ कार्ड, ओपन जिम, सब्सिडाइज्ड स्वास्थ्य बीमा और जॉब मेला जैसे विषयों पर कार्य करने वाली है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार एबीवीपी के पक्ष में जनमत आएगा और केंद्रीय पैनल की सभी सीटों पर एबीवीपी विजय प्राप्त होगी। 

एबीवीपी से सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी ने कहा एबीवीपी की विशेषता है कि यह पूरे वर्ष जमीन पर सक्रिय रहती है, केवल रील पर नहीं। इस वर्ष एबीवीपी विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट, 10 हजार से अधिक इंटर्नशिप, मुफ्त एआई टूल्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम और चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए रिसर्च पेपर लेखन में सुविधा जैसे मुद्दों पर कार्य करेगी। मुझे विश्वास है कि इस बार हमारा पैनल भारी मतों से विजयी होगा और डीयू के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा। एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा ने कहा कि सभी कॉलेजों में छात्राओं का स्नेह और समर्थन मिल रहा है।

एनएसयूआई के लिए सचिन पायलट ने मांगे वोट, बोले-जीत से बदलेगा डीयू
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एनएसयूआई के समर्थन में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को मिरांडा कॉलेज, कैंपस लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में छात्रों से एनएसयूआई पैनल को समर्थन देने की अपील की।

इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि एनएसयूआई डूसू चुनाव में जीत दर्ज करके दिल्ली विश्वविद्यालय को बदलने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने दावा किया कि एनएसयूआई ने संतुलित और साफ-सुथरी छवि वाला पैनल उतारा है, जिसे छात्रों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में बेरोजगारी, शिक्षा का निजीकरण और फीस वृद्धि जैसी समस्याओं के लिए भाजपा की सरकारें जिम्मेदार हैं। वहीं भाजपा सरकार ने तो नए कॉलेज खोले, न ही सीटें बढ़ाईं। लिहाजा डूसू चुनाव में युवाओं की आवाज बैलेट पर साफ सुनाई देंगी।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र राजनीति का प्रमुख केंद्र है, जिसने देश को बड़े नेता दिए हैं। एनएसयूआई केवल संगठन नहीं, बल्कि छात्रों के लिए अपने भविष्य की दिशा तय करने का पहला पड़ाव है। यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जिस तरह सत्ता पर काबिज हो रही है, उससे नाराज छात्र एबीवीपी का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डूसू चुनाव में एनएसयूआई अध्यक्ष और सहसचिव पद पर जीती थी, लेकिन इस बार चारों पदों पर जीत सुनिश्चित है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी एनएसयूआई पैनल के समर्थन में बैठक हुई, जिसमें दिल्ली प्रभारी निजामुद्दीन काजी और पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ समेत कई नेताओं ने भाग लिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics