प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। कई देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनके लंबे और सुखमय जीवन की कामना की। कुछ नेताओं ने पीएम मोदी की बौद्धिकता और उनकी नेतृत्व क्षमता को सराहा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विशेष तैयारी की है। दिल्ली सरकार बुधवार से सेवा पखवाड़ा शुरू किया, जिसके तहत पहले दिन से उद्घाटन, शिलान्यास और जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत होगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कई अन्य मंत्रियों के साथ सुबह इंडिया गेट पर ‘सेवा संकल्प पदयात्रा’ में भाग लिया। इसके बाद सीएम ने कर्तव्य पथ पर आयोजित एक शिविर में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान किया।
दिल्लीवासियों को 75 नई योजनाओं की सौगात: सीएम रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविर के साथ हुई। दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद राष्ट्र के लिए है। 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े के दौरान हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के लोगों को 75 नई योजनाओं की सौगात देंगे।”
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्हीं के कारण भारत एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। भारत के बाहर भारतीयों का जो सम्मान बढ़ा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से है।”
वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई। हमने यही विनती की है कि परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें, उन्हें काम करने का इसी तरह जज्बा दें। आज हम उनके योगदान के लिए अरदास कर रहे हैं।”
‘प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की’
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, इसलिए हम यहां मरघट हनुमान मंदिर आए हैं, हमने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। भगवान उनपर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें।”
No Comments: