दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है। बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश में दिल्ली का मौसम बदल गया है। वहीं एनसीआर के कई शहरों में भी बादल छाए हुए हैं। नोएडा के कई इलाकों में बरसात देखी गई। बारिश में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला।
वहीं, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मानसून अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन अभी पूरी तरह विदाई नहीं ले रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 10 दिनों से दिल्ली में बारिश का नामोनिशान नहीं है, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। सामान्य तौर पर दिल्ली से मानसून सितंबर के अंत तक विदा ले लेता है, लेकिन इस बार हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। स्काईमेट का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी सिस्टम की वजह से 17-18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।
No Comments: