header advertisement

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-नोएडा में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली राहत

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नोएडा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोगों को उमस से राहत मिली।

दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है। बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश में दिल्ली का मौसम बदल गया है। वहीं एनसीआर के कई शहरों में भी बादल छाए हुए हैं। नोएडा के कई इलाकों में बरसात देखी गई। बारिश में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला।

सितंबर का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, पारा 36 के पार
दिल्ली में बीते मंगलवार का दिन सितंबर का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम के साथ 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 89 से 48 प्रतिशत दर्ज किया गया।

वहीं, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मानसून अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन अभी पूरी तरह विदाई नहीं ले रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 10 दिनों से दिल्ली में बारिश का नामोनिशान नहीं है, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। सामान्य तौर पर दिल्ली से मानसून सितंबर के अंत तक विदा ले लेता है, लेकिन इस बार हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। स्काईमेट का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी सिस्टम की वजह से 17-18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics