एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को दुबई में बड़ा ड्रामा देखने को मिला जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने होटल से मैदान पर जाने से इंकार कर दिया। इस कारण पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला ग्रुप-ए का अहम मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। आईसीसी (ICC) ने इस पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा जवाब दिया और साफ किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
हैंडशेक न करने से विवाद की शुरुआत
पूरा मामला रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान शुरू हुआ। टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से न तो हैंडशेक किया और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने सलमान अली आगा को हैंडशेक से बचने के लिए कहा था। साथ ही दोनों कप्तानों को टीम शीट न देने का निर्देश भी दिया था।
No Comments: