header advertisement

दिल्ली में टली गैंगवार: सनी साई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, प्रतिद्वंद्वी गैंग पर हमला करने की फिराक में थे

दोनों करीब दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुए थे और फिर से गैंगवार की फिराक में थे। इस गैंग का सरगना सनी साई फिलहाल मेरठ जेल में बंद है। यह गैंग हत्या, लूट और वसूली के अपराधों में संलिप्त है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए सनी साई गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों पर हमला करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनसे अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि बदमाशों से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से शहर में होने वाली एक बड़ी गैंगवार की साजिश को नाकाम हो गई। दोनों आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे और प्रतिद्वंद्वी गुटों से बदला लेने की फिराक में थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुक्खप्रीत उर्फ माफिया और शमशाद अली उर्फ पहलवान के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शमशाद से एक पिस्तौल और दो कारतूस और सुक्खप्रीत के पास से एक पिस्तौल बरामद की है।
डीसीपी के निर्देश पर पुलिस टीम लंबे समय से गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों कुख्यात अपराधी हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित थे।

दोनों करीब दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुए थे और फिर से गैंगवार की फिराक में थे। इस गैंग का सरगना सनी साई फिलहाल मेरठ जेल में बंद है। यह गैंग हत्या, लूट और वसूली के अपराधों में संलिप्त है। इसकी सलाम त्यागी व सद्दाम गौरी गुटों से दुश्मनी चल रही है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सुक्खप्रीत नौवीं कक्षा तक पढ़ा है और 2019 में एक स्कूल से निकाल दिया गया था। वह 2020 में तिलक विहार में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था। शमशाद ने भी नौवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और शराब के अवैध कारोबार से जुड़ गया। वह 2023 में सोने की ईंटों की लूट के मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics