Ashram Case: ‘मेरे कमरे में आ जाओ, तुमको विदेश ले…’, सामने आई बाबा की अश्लील चैट; लड़कियों को देता था ये ऑफर
दिल्ली के एक आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के आरोपी बाबा की अश्लील चैट सामने आई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की हार्ड डिस्क जांच के लिए भेज दी है।
दिल्ली के एक आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को लेकर नया खुलासा हुआ है। आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की अश्लील चैट सामने भी आई हैं।
चैट में बाबा लड़कियों से कह रहा है, मेरे कमरे में आ जाओ, तुमको मैं विदेश ले चलूंगा और तुम खर्च भी नहीं करना होगा। अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें फेल कर दूंगा। आरोपी बाबा चैतन्यानंद लड़कियों को वॉट्सएप पर मैसेज कर बुलाता था।
आरोप है कि अगर लड़कियां नहीं आती थीं तो परीक्षा में उनके नंबर काटने और फेल करने की धमकी देता था। बाबा के साथ स्टाफ की तीन वॉर्डन भी आरोपी हैं, ये महिलाएं लड़कियों को धमकाती थीं और उनकी वॉट्सऐप चैट डिलीट कराती थीं।
No Comments: