header advertisement

दिल्ली SI के साथ धोखाधड़ी: बिल्डर ने सब इंस्पेक्टर से 35 लाख ठगे, 40 लाख रुपये में फ्लैट देने का दिया झांसा

बिल्डर ने दिल्ली पुलिस के एसआई को 20 लाख रुपये सस्ते में कार पार्किंग और लिफ्ट के साथ 100 गज का फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए।

दिल्ली पुलिस के एसआई मोहम्मद नसीम खान (50) को इमरान उर्फ इंशाअल्लाह नाम के बिल्डर ने 20 लाख रुपये सस्ते में कार पार्किंग और लिफ्ट के साथ 100 गज का फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए। निर्माणाधीन इमारत तैयार हुई तो सब इंस्पेक्टर को पता चला कि जिस बिल्डर ने उससे रकम ली है यह बिल्डिंग तो उसकी है ही नहीं। ठगी का अहसास होने पर जब उसने बिल्डर से रकम मांगी तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वारदात में बिल्डर के दो साथी ताज मोहम्मद, सद्दाम सैफी भी शामिल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर मो. नसीम खान दयालपुर थाने में दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रहते हैं। थाने की ड्यूटी के दौरान इनकी मुलाकात मुस्तफाबाद के एक लोकल बिल्डर इमरान उर्फ इंशाअल्लाह से हुई। आरोपी ने उनसे जान पहचान बढ़ाई और बताया कि गली नंबर-6, भागीरथी विहार में वह 200 गज के प्लॉट पर 100-100 गज के फ्लैट बना रहा है। आरोपी ने साइट पर ले जाकर उसे दिखाया भी।
आरोपी ने पीड़ित से कहा कि यदि वह निर्माण के समय ही एक फ्लैट बुक करा देंग तो वह 60 लाख का फ्लैट 40 लाख रुपये में दे देगा। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गए। फ्लैट का एग्रीमेंट तैयार कर आरोपी ने 5-5 लाख कर 35 लाख रुपये अपने और ताज मोहम्मद और सद्दाम के खाते में ले लिए। 15 जनवरी 2025 तक बिल्डिंग को तैयार कर सौंपना था।

बिल्डिंग तैयार होने पर पीड़ित ने बाकी पैसे लेकर रजिस्ट्री कराने की बात की। इस पर आरोपी आनाकानी करने लगा। शक होने पर सच्चाई पता चली कि बिल्डिंग इमरान की नहीं किसी और की है। सब इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में तहरीर दी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics