Bihar: ‘तैनात होंगे चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी’, DGP बोले-नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं बदले जाएंगे बूथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व होगी। राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि इस बार चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने गुरुवार को दी।
डीजीपी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कुल 1,500 कंपनियां बिहार में तैनात की जाएंगी। इनमें से 500 कंपनियां पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि अगले दो से तीन दिनों में 500 और कंपनियां आएंगी। वहीं, अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक शेष 500 कंपनियां भी राज्य में पहुंच जाएंगी।
एक कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं।
इसके अलावा, बिहार पुलिस के 60,000 जवान भी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे। साथ ही अन्य राज्यों की रिजर्व बटालियन के 2,000 जवान, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) के 30,000 कर्मी, 20,000 होमगार्ड, प्रशिक्षणरत 19,000 नए सिपाही और लगभग 1.5 लाख चौकीदार भी चुनावी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।
‘सड़क से ही पहुंचेंगे सुरक्षा बल’
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में पहली बार दूरस्थ मतदान केंद्रों पर हेलीड्रॉपिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “राज्य में सड़क ढांचा अब काफी बेहतर हो गया है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अब सभी सुरक्षा बल सड़क मार्ग से ही अपने तैनाती स्थलों तक जाएंगे।”
‘बूथ नहीं होंगे स्थानांतरित’
डीजीपी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में नक्सली गतिविधियों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। लगातार सुरक्षा अभियान के चलते अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार किसी भी मतदान केंद्र को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “संवेदनशील इलाकों में मतदाताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”
QRT और VIP सुरक्षा की विशेष तैयारी
डीजीपी ने बताया कि एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के कमांडो से बनी क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) हर समय अलर्ट मोड में रहेंगी। यह टीमें किसी भी आकस्मिक स्थिति, सुरक्षा उल्लंघन या आपात घटना पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी। इसके अलावा, हर जिले में VIP सुरक्षा पूल भी बनाया गया है, जो चुनाव के दौरान VVIPs को फुलप्रूफ सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। डीजीपी ने बताया कि इन जवानों को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
दो चरणों में होगा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे-
- पहला चरण: 6 नवंबर
- दूसरा चरण: 11 नवंबर
- गिनती: 14 नवंबर
राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 13,911 शहरी और 76,801 ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
No Comments: