header advertisement

Mexico Heavy Rains: मैक्सिको में भारी बारिश से तबाही, अब तक 28 लोगों की गई जान, हर तरफ भयानक मंजर

Mexico Heavy Rains: मैक्सिको में मूसलाधार बारिश ने ताबाही मचा दी है। भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड्स के कारण अब तक 28 लोग की मौत हो गई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है। सड़कें दरिया बन गई, जबकि घर से लेकर अस्पताल तक सब पानी-पानी हो गया।

मैक्सिको में भारी बारिश ने कहर बपाया हुआ है। आसमानी से आई आफत से हर तरफ बस परेशानी ही परेशानी नजर आ रही है। मध्य और दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको में भयानक बारिश के कारण आई बाढ़ से भूस्खलन हुआ है। जिससे घरों और हाईवे को नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कम से कम 28 लोगों की जान चली गई।

प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों से सोशल मीडिया पर वीडियो में सड़कें दरिया में तब्दील नजर आ रही हैं। जिनमें वाहन और घर लगभग पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्सिको ने लोगों की सहायता के लिए 8700 सैन्य कर्मियों को तैनात किया है।

हिडाल्गो में 16 लोगों की मौत
राज्य के आंतरिक सचिव गिलर्मो ओलिवारेस रेयना के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक मध्य राज्य हिडाल्गो है, जहां 16 लोगों की मौत की सूचना मिली है। भूस्खलन और नदियों के उफान पर होने के कारण राज्य में कम से कम 1000 घर, 59 अस्पताल और क्लीनिक और 308 स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की 84 नगरपालिकाओं में से लगभग 17 में बिजली सप्लाई बाधित हो गई।

पड़ोसी राज्य पुएब्ला में गवर्नर एलेजांद्रो अर्मेंटा के अनुसार नौ लोगों की मौत हो गई और 13 लापता हैं। उन्होंने बाढ़ के पानी में छतों पर फंसे कुछ बच्चों सहित 15 लोगों को बचाने के लिए संघीय सरकार से मदद मांगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि भारी बारिश से लगभग 80,000 लोग प्रभावित हुए हैं और कहा कि भूस्खलन के कारण एक गैस पाइपलाइन टूट गई है।

लगभग 5,000 घर क्षतिग्रस्त, 900 लोगों को बचाया
गवर्नर रोसियो नाहले ने बताया कि खाड़ी तटवर्ती राज्य वेराक्रूज में एक पुलिस अधिकारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। लगभग 5,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए और नौसेना ने लगभग 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पोजा रिका शहर नदी की बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर बिजली काट दी।

इससे पहले मध्य राज्य क्वेरेटारो के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि भूस्खलन में फंसने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे 3,20,000 से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए और छह राज्यों में लगभग 1,000 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics