दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली विवि से एमएससी और एमफिल पास शुभम (32) नाम के लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2017 में अपने रसायन विषय के ज्ञान की मदद से बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने पटाखों के साथ केमिकल मिलाकर धुएं वाला बम तैयार किया फिर वारदात को अंजाम दिया गया।
No Comments: