header advertisement

NEET UG 2025: नीट यूजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में फिर किया गया बदलाव, राउंड-3 चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ी

NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। यह फैसला कई मेडिकल कॉलेजों में नई एमबीबीएस सीटें जोड़े जाने के बाद लिया गया है। नई अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी।

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। यह निर्णय 10 अक्तूबर 2025 को कई मेडिकल कॉलेजों से नई एमबीबीएस सीटों की जानकारी प्राप्त होने के बाद लिया गया। पहले चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी। हालांकि, नई अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवार अब नई जोड़ी गई सीटों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंद भर सकते हैं।

किन कॉलेजों में जोड़ी गई नई सीटें

एमसीसी ने बताया कि ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और ESIC बीमित व्यक्ति कोटा दोनों श्रेणियों के अंतर्गत नई सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें शामिल हैं:

  • ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश)
  • ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान)
  • भारथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड SUM हॉस्पिटल, भुवनेश्वर
  • दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर

 

 

संस्थान का नाम श्रेणीवार विभाजन जोड़ी गई सीटें
ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश) UR – 5, OBC – 2, SC – 1 (AIQ) 8
ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश) UR – 7, OBC – 5, SC – 2, SC (PH) – 1, EWS (PH) – 1, ST (PH) – 1 (ESIC Quota) 17
ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान) UR – 3, OBC – 2, SC – 1, ST – 1, EWS – 1 (AIQ) 8
ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान) UR – 6, UR (PH) – 1, OBC – 5, SC – 2, ST – 1, EWS – 2 (ESIC Quota) 17
भारथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई Deemed / Paid Seats – 50 50
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड SUM हॉस्पिटल, भुवनेश्वर Deemed / Paid Seats – 50 50
दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर Deemed / Paid Seats – 43, NRI Seats – 7 50

 

 

एमसीसी के अनुसार, नई सीटों में इंदौर (मध्य प्रदेश) और जयपुर (राजस्थान) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और ईएसआईसी बीमित व्यक्ति कोटा दोनों सीटें शामिल हैं, साथ ही भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई; इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल, भुवनेश्वर और दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर में डीम्ड यूनिवर्सिटी सीटें भी शामिल हैं।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, इंदौर और जयपुर में कुल आठ एआईक्यू सीटें जोड़ी गई हैं। डीम्ड यूनिवर्सिटी श्रेणी में, भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई ने 50 सशुल्क एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं। दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर ने 43 सशुल्क एमबीबीएस सीटें और 7 एनआरआई कोटा सीटें जोड़ी हैं।

पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नई जोड़ी गई सीटों के लिए नीट यूजी राउंड 3 चॉइस फिलिंग का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, राउंड 3 चॉइस फिलिंग की नई समय सीमा अभी घोषित नहीं की गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics