header advertisement

MP SET Notification: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, 25 अक्तूबर से करें आवेदन

MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पद के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगी और 20 नवंबर, 2025 तक चलेगी। आवेदन में सुधार की सुविधा 30 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।

Application Fee: परीक्षा शुल्क

  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी (मध्य प्रदेश निवासी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये+ 40 पोर्टल शुल्क।
  • अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये+ 40 पोर्टल शुल्क।
  • आवेदन पत्र में सुधार के लिए 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

Late Fee: विलंब शुल्क

  • 21 से 28 नवंबर, 2025 तक आवेदन करने वालों को 3,000 रुपये + 40 पोर्टल शुल्क देना होगा।
  • 29 नवंबर, 2025 से परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले तक आवेदन करने वालों को 25,000 रुपये + 40 पोर्टल शुल्क का भुगतान करना होगा।

Eligibility Criteria: पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातकोत्तर (Post Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष, तृतीय वर्ष या चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
  • उम्मीदवार के स्नातकोत्तर में कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।
  • आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी) के उम्मीदवारों को नियमानुसार अंकों में छूट प्रदान की जाएगी (यदि अधिसूचना में प्रावधान हो)।

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एमपी SET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Madhya Pradesh State Eligibility Test (MP SET) 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीकरण (Registration) करें और आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की समीक्षा (Review) करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics