राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। राघोपुर सीट तेजस्वी यादव का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। 2020 के विधानसभा में तेजस्वी यादव से जीते थे। वहीं राजद ने पूर्व मंत्री और महुआ से पहले बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव की जगह इस बार मुकेश रोशन को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 24 महिलओं को भी टिकट दिया गया है। हालांकि, 2020 के चुनाव में चर्चा में रहीं रितु जायसवाल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह परिहार से डॉ. स्मिता पूर्वे को टिकट दिया गया है। सूची में कई नए चेहरों के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी मौका दिया गया है। राजद ने दावा किया है कि उसकी उम्मीदवार सूची सामाजिक संतुलन और युवाओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
भोला यादव और अवध बिहार चौधरी को यहां मिला टिकट
राजद ने बायसी से अब्दुस सुबहान, बोचहां से अमर पासवान, तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह, महिषी से गौतम कृष्ण, अलीपुर से विनोद मिश्रा, अस्थावां से रविरंजन कुमार, मटिहानी से बोगो सिंह, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, कुढ़नी से बबलू कुशवाहा केवटी से डॉ. फराज फातिमी, गायघाट से निरंजन राय, सिमरी बख्तियारपुर से युसूफ सलाउद्दीन, मधेपुरा से प्रो चंद्र शेखर, कांटी से इजराइल मंजूरी, हथुआ से राजेश कुशवाहा, साहेबगंज से पृथ्वी राज, सिहेश्वर से चंद्रहास चौपाल, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, बरौली से दिलीप सिंह, हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, बहादुरपुर से भोला यादव, सीवान से अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया गया है।
राजद ने इन 24 महिला प्रत्याशियों को भी दिया टिकट
राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची में 24 महिलाओं को भी जगह दिया है। इनमें बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, वारसिलीगंज से अनिता देवी महतो, हसनपुर से माला पुष्पम, मधुबन संध्या रानी कुशवाहा, इमामगंज से रितु प्रिया चौधरी, बाराचट्टी से तनुश्री कुशवाहा, बनियापुर से चांदनी देवी सिंह, रजौली से पिंकी चौधरी, लालगंज से शिवानी शुक्ला, परसा डॉ करिश्मा राय, पातेपुर से प्रेमा चौधरी, मोकामा से वीणा देवी, मोहिउद्दीन नगर से डॉ एज्या यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान, बांकीपुर से रेखा गुप्ता, गोविंदपुर से पूर्णिमा देवी शामिल हैं।
No Comments: