‘गवाहों को मारना चाहता था’: मुठभेड़ में बदमाश घायल, हत्या के मामले में थी तलाश: पुलिस इंस्पेक्टर को लगी गोली
दिल्ली के द्वारका जिले में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया है। मुठभेड़ के दौरान एंटी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर सुभाष चंद घायल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
द्वारका जिला के सेक्टर-3 इलाके में मंगलवार रात हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने टीम को देखते ही गोली चला दी। गोली एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर सुभाष चंद के हाथ में जा लगी। पुलिस की ओर चलाई गई गोली बदमाश की टांग में लगी। बाद में उसे काबू कर लिया गया।
No Comments: