पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर बड़े बदलाव की तैयारी में है। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को बोर्ड में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक बनाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। उन्हें उस्मान वाहला की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
नकवी चाहते हैं मिस्बाह की भागीदारी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मिस्बाह को इस अहम पद के लिए आवेदन करने के लिए राजी कर लिया है। नकवी चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को संभालें।
पीसीबी की तरफ से इस पद के लिए जारी विज्ञापन में शर्त रखी गई है कि उम्मीदवार पूर्व घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होना चाहिए। मिस्बाह इस समय बोर्ड के साथ बतौर मेंटर और चेयरमैन के क्रिकेट सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में वनडे टीम से कप्तान मोहम्मद रिजवान को हटाने में मिस्बाह की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, उन्होंने चयनकर्ताओं को यह सुझाव भी दिया कि बाबर आजम को फिलहाल टी20 टीम में वापस नहीं बुलाया जाना चाहिए।
No Comments: