महिला वनडे विश्व कप का ग्रुप चरण अब अपने अंतिम दौर में है और सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया है। रविवार को ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा जिसके बाद सेमीफाइनल मैच शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर दबदबा बरकार रखा
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर शीर्ष पर अपना दबदबा बनाए रखा और इससे यह तय हो गया कि ये टीम ग्रुप चरण में पहले स्थान पर रहेगी, जबकि भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रहेगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। अब ये तय हो गया है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का सामना चौथे नंबर की टीम भारत से होगा। वहीं, फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से होगा। अगर इंग्लैंड अपना आखिरी मैच जीत जाता है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगा, लेकिन इससे उसका सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी नहीं बदलेगा।

No Comments: