दिल्ली एसिड अटैक में नया मोड़: पीड़ित के पिता पर आरोपी की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोली-मेरे साथ दुष्कर्म हुआ
दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास 20 वर्षीय दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड फेंकने के मामले में नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर यौन शोषण-ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। फिलहाल, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
दिल्ली में 20 वर्षीय डीयू छात्रा पर दिनदहाड़े एसिड फेंकने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं वारदात में पीड़िता के हाथ झुलस गए और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, मुख्य आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया। आरोपी की पत्नी के आरोप लगाने से पहले पीड़िता ने बताया था कि वह स्नातक द्वितीय वर्ष की नॉन-कॉलेज छात्रा है और अतिरिक्त कक्षा के लिए अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज गई थी। जब वह कॉलेज की ओर पैदल जा रही थी, तभी उसके जानकार जितेंद्र, निवासी मुकुंदपुर, अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा।
No Comments: