Chhath Puja 2025: छठ महापर्व पर भाजपा सरकार ने खोले शराब के ठेके, सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए पूछे सवाल
दिल्ली में आज छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ये नकली एक्यूआई, नकली यमुना और नकली सनातनी हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। छठ पर्व पर दिल्ली के अंदर शराब की दुकानें खुली होने पर उन्होंने एक वीडियो बनाकर जारी किया। साथ ही वीडियो में उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल पूछा।
एक्स पर सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि नकली एक्यूआई, नकली यमुना और नकली सनातनी हैं। छठ महापर्व पर भाजपा की सरकार ने सारे शराब के ठेके खोल दिए हैं। जबकि केजरीवाल सरकार में बंद रहते थे। नकली सनातन सरकार आते ही शराब के सारे ठेके खोले गए।
उन्होंने आगे लिखा कि अब देखते हैं नकली सनातन सोशल मीडिया नायक क्या करते हैं?
पूर्वांचल आस्था का अपमान
असली सनातन का अपमान
नहीं सहेगा हिंदुस्तान
No Comments: