UP: एहसान को गोलियों से भून डाला…भाई की हत्या का लिया बदला; किन्नरों के कार चालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि घटना के लिए पुलिस की छह टीमें लगी थीं। रविवार को पुलिस टीम ने तिबड़ा मार्ग पुलिया के पास से दो आरोपियों मेजर उर्फ जावेद और सुहेल निवासी गांव मछरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा बरामद किया।
गाजियाबाद के मोदीनगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में बीते 16 अक्तूबर को गोलियों से भूनकर की गई किन्नरों के चालक एहसान की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को मेजर उर्फ जावेद और सुहेल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई अलबख्श की हत्या का बदला लेने के लिए एहसान की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में चार आरोपी अभी फरार हैं। बीते 16 अक्तूबर को विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित अपने मकान की साफ-सफाई करने आए एहसान की छह से अधिक हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। एहसान के सिर में चार गोलियां मारी गई थीं।
एहसान की पत्नी फरजाना ने सुहेल, मेजर उर्फ जावेद, सादिम, राशिद निवासी गांव मछरी थाना भोजपुर व पूजा किन्नर, मोमीन निवासी नोएडा गौतमबुद्धनगर और आबिद निवासी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
No Comments: