MCD By Election: दिल्ली में एमसीडी के 12 वार्डों में उप-चुनाव, नवंबर में होगा मतदान; अधिसूचना जारी
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों के उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इन वार्डो के लिए 30 नवंबर को चुनाव होगा।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) के 12 वार्डों में होने वाले उप-चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन वार्डों में मतदान 30 नवंबर को संपन्न होगा, जिसके बाद मतगणना की जाएगी। यह उप-चुनाव उन सीटों पर हो रहा है जहां हाल ही में पार्षद या तो इस्तीफा दे चुके हैं या फिर अन्य कारणों से पद रिक्त हुए हैं।


No Comments: