Kenya Airplane Crash: केन्या में बड़ा हवाई हादसा, मासाई मारा जाते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त; 11 लोगों की मौत
केन्या में मंगलवार सुबह एक विमान हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मोंबासा एयर सफारी का यह विमान मासाई मारा नेशनल रिजर्व जा रहा था। मृतकों में आठ हंगरी, दो जर्मनी के नागरिक और एक केन्याई पायलट शामिल हैं।
केन्या में मंगलवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ हंगरी के नागरिक, दो जर्मन नागरिक और एक केन्याई पायलट शामिल हैं। यह विमान केन्या के क्वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह प्रसिद्ध मासाई मारा नेशनल रिजर्व की ओर जा रहा था। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे किसी के भी बचने की संभावना नहीं रही।
यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे स्थानीय समयानुसार क्वाले के पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाके में हुई। अधिकारियों के मुताबिक, विमान डायनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने के करीब 40 किलोमीटर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के वक्त तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे दृश्यता कम थी। एयरलाइन ने बताया कि पायलट ने उड़ान के बाद कंट्रोल टॉवर से कोई संपर्क नहीं किया, और करीब 30 मिनट तक संपर्क स्थापित करने की कोशिश के बाद विमान का मलबा मिला।
एयरलाइन का बयान और जांच शुरू
विमान संचालित करने वाली कंपनी मोंबासा एयर सफारी ने बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, क्वाले काउंटी कमिश्नर स्टीफन ओरिंडे ने कहा कि जांच एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं। शुरुआती आशंका मौसम और तकनीकी खराबी की है। मौके पर पहुंचे राहत दलों ने बताया कि विमान आग की लपटों में घिर गया था और वहां केवल जली हुई राख और मलबा ही बचा।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान और स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह तेज धमाके की आवाज सुनी और जब वे मौके पर पहुंचे तो विमान धधक रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि पहचान करना मुश्किल था। हादसे के बाद केन्या के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे, हालांकि एयरलाइन ने 11 लोगों की पुष्टि की है। इस विसंगति को लेकर भी जांच जारी है।
पर्यटक स्थलों में एक है मासाई मारा
मासाई मारा नेशनल रिजर्व अफ्रीका के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां हर साल हजारों विदेशी पर्यटक “वाइल्डबीस्ट माइग्रेशन” (हिरणों का वार्षिक पलायन) देखने आते हैं। यह रिजर्व डायनी से दो घंटे की सीधी उड़ान की दूरी पर है। इस दुर्घटना ने केन्या की विमानन सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। 2018 की अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा रिपोर्ट में केन्या को दुर्घटना जांच के मामले में वैश्विक औसत से नीचे बताया गया था, जिससे देश की विमानन निगरानी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।
No Comments: