header advertisement

Delhi Accident: तेज रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में स्कूटी को टक्कर मारकर सड़क पर पलटी कार, दो युवक गंभीर घायल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा पूसा रोड स्थित पिलर नंबर 96 के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। हादसे में एक स्कूटी और कार में जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कार पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक की पहचान और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और गलत साइड चलने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी सवार युवक गलत दिशा से आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर क्रेटा कार बेहद तेज और लापरवाही से चलाई जा रही थी। इसी टक्कर में दोनों स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कार सड़क पर पलट गई।
घायल व्यक्तियों की पहचान और हालत
पहला घायल- लगभग 27 वर्षीय युवक, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। संदेह है कि वह रैपिडो ड्राइवर है। उसे क्रेटा कार के ड्राइवर ने खुद आरएमएल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बाद में ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरा घायल ग्यानेंद्र प्रताप सिंह शेखावत (23 वर्ष), पुत्र राजेंद्र सिंह शेखावत, निवासी डी-656, मंदिर मार्ग। उसे पीसीआर वैन की मदद से लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार का चालक अंगद, पुत्र मनीदीप लाल कोठी, रोशनारा रोड का रहने वाला है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics