राजधानी में कल (रविवावर) से शादी का सीजन औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। चार महीने के भद्र काल के बाद अब विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों का शुभ समय आरंभ हो जाएगा। शादियों के सीजन को देखते व्यापारियों के चहेरे पर खुशी नजर आ रही है। उनका अनुमान है कि इस बार शादी सीजन में 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद की जी सकती है। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। कल दिल्ली की गलियां, कॉलोनियां और गांव बैंड-बाजों और शादी के गीतों से गूंजेंगे।

No Comments: