NMC: छात्रों की मानसिक सेहत पर एनएमसी ने मांगी कॉलेजों से रिपोर्ट, सर्वे में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील
NMC: नेशनल मेडिकल कमीशन ने सभी मेडिकल कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट की नेशनल टास्क फोर्स के सर्वे में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। यह सर्वे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को समझने और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए किया जा रहा है।
NMC: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देश के सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स के सर्वे में हिस्सा लें। यह सर्वे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को समझने और उच्च शिक्षा संस्थानों में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए किया जा रहा है।
यह राष्ट्रीय टास्क फोर्स ऑनलाइन सर्वे के जरिए छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज प्रशासन से राय ले रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 24 मार्च के आदेश के तहत शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत यह नेशनल टास्क फोर्स बनाई थी। इसका उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या रोकथाम और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और जरूरी सुझाव देना है।
No Comments: