फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिलाकर मेकर्स ने ‘बाहुबली द एपिक’ पेश की है। दोनों फिल्मों को मिलाकर बनाया गया यह एडिटिड वर्जन शुक्रवार 31 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज हुआ। इसमें कुछ सीन नए भी जोड़े गए हैं। वर्षों बाद इस फिल्म ने दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। जानिए कलेक्शन के मामले में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है?
ओपनिंग डे पर अच्छी रही शुरुआत
फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ की अवधि करीब पौने चार घंटे की है। इतनी लंबी अवधि के बावजूद दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एसएस राजामौली के निर्देशन का जादू चल पड़ा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.65 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, इससे पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह ओपनिंग डे पर इस फिल्म का कलेक्शन 10.8 करोड़ रुपये रहा।
No Comments: