header advertisement

‘कांतारा 2’ और ‘थामा’ के सामने बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहबुली द एपिक’ ने दिखाया दम, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

Baahubali The Epic Day 3 Box Office: फिल्म 'बाहुबली द एपिक' की रिलीज को आज रविवार को तीन दिन पूरे हो गए हैं। एक बार फिर इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ा है। जानिए टोटल कलेक्शन

फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिलाकर मेकर्स ने ‘बाहुबली द एपिक’ पेश की है। दोनों फिल्मों को मिलाकर बनाया गया यह एडिटिड वर्जन शुक्रवार 31 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज हुआ। इसमें कुछ सीन नए भी जोड़े गए हैं। वर्षों बाद इस फिल्म ने दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। जानिए कलेक्शन के मामले में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है?

ओपनिंग डे पर अच्छी रही शुरुआत
फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ की अवधि करीब पौने चार घंटे की है। इतनी लंबी अवधि के बावजूद दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एसएस राजामौली के निर्देशन का जादू चल पड़ा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.65 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, इससे पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह ओपनिंग डे पर इस फिल्म का कलेक्शन 10.8 करोड़ रुपये रहा।

रविवार की छुट्टी का मिला फायदा?
वीकएंड पर भी दर्शकों की दिलचस्पी इस फिल्म में नजर आ रही है। कल शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, कल रविवार को भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आकंड़ों के मुताबिक तीसरे दिन ‘बाहुबली द एपिक’ ने 3.69 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.59 करोड़ रुपये हो गया है।

ब्लॉकबस्टर रही थीं पिछली दोनों फिल्में

‘बाहुबली’ फ्रेंचाईजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था। ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं,  ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ 2017 में रिलीज हुई थी। ‘बाहुबली: द एपिक’ का निर्देशन भी एसएस राजामौली ने ही किया है। वहीं फिल्म की कास्ट में भी कोई बदलाव नहीं है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी के नाम शामिल हैं।

पहले सोमवार से शुरू होगी असली परीक्षा
‘बाहुबली द एपिक’ की रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ छाई है। यह 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। इसके अलावा 21 अक्तूबर को रिलीज हुईं ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी मजबूत स्थिति में हैं। वहीं, 21 अक्तूबर को ‘द ताज स्टोरी’, ‘मास जतारा’, ‘एक कुड़ी’ और ‘सिंगल सलमा’ जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं। इतनी सारी फिल्मों के बीच ‘बाहुबली द एपिक’ ने अपने लिए जगह बनाई है। कल पहले सोमवार को इसकी असली परीक्षा होगी। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics