Congress: क्या यही आपकी ‘ट्रबल इंजन’ सरकार का ‘मंगल राज’ है? रमेश ने बढ़ते अपराधों पर बिहार सरकार को घेरा
Congress: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खराब आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था में गिरावट के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की आलोचना की। उन्होंने पेपर लीक, भर्ती घोटाले और जाली डिग्रियों की बिक्री को सरकार की बड़ी विफलता बताया और सवाल उठाया कि क्या सरकार की इसकी जिम्मेदारी लेगी।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। उन्होंने राज्य की गंभीर आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा। पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाई-प्रोफाइल रोडशो से पहले रमेश का बयान सामने आया।
रमेश ने सवाल पूछा कि सरकार ने कई पेपर लीक और भर्ती परीक्षा घोटालों की अनुमति क्यों दी, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ। उन्होंने यह भी पूछा कि फर्जी डिग्रियों की बिक्री की क्यों अनुमति दी गई।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, आपकी सरकार के संरक्षण में बिहार में कई पेपर लीक और भर्ती परीक्षा घोटाले हुए, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। इतनी बड़ी धोखाधड़ी क्यों हुई और जाली डिग्रियों की बिक्री की क्यों अनुमति दी गई?
जाति जनगणना का हवाला देते हुए रमेश ने कहा कि बिहार की 64 फीसदी आबादी यानी करीब नौ करोड़ लोग, केवल 67 रुपये प्रतिदिन पर जीवित हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों का नतीजा है, जिससे 3.18 करोड़ लोग रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ चुके हैं। रमेश ने पूछा कि क्या सरकार इस पलायन की जिम्मेदारी लेगी।
उन्होंने कहा, आपकी सरकार के 20 वर्षों के बाद बिहार इतनी गंभीर स्थिति में क्यों है? आपकी नीतियों के कारण 3.18 करोड़ लोग रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ चुके हैं। क्या आप इस पलायन की जिम्मेदारी लेंगे? सीएजी ने 10 विभागों में 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया है। क्या आप इसे अपनी सरकार की सफलता मानेंगे?
रमेश ने बिहार में अपराध की बढ़ती दर का भी जिक्र किया और पिछले एक सप्ताह में आठ बड़े हत्याकांड और शूटिंग का हवाला दिया। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़े साझा किए, जिसमें राज्य में प्रतिदिन औसतन आठ हत्या, 33 अपहरण और 133 गंभीर अपराध दर्ज हैं। रमेश ने पूछा कि क्या यही सरकार का ‘मंगल राज’ है।
उन्होंने पिछले सात दिनों में हुए प्रमुख अपराधों की सूची भी दी, जिनमें मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की हत्या, सिवान में एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला काटकर हत्या, भागलपुर में भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद पर हमला, रोहतास में होटल कर्मचारी नीतिश कुमार की बिल मांगने पर गोली मारकर हत्या, लखीसराय में युवा शैलेन्द्र की छुरा घोंपकर हत्या, समस्तीपुर में मंटुन साहनी की हत्या और पटना में विकास कुमार को दिनदहाड़े गोली मारना शामिल हैं।
रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री, क्या यह आपकी ‘ट्रबल इंजन’ सरकार का कथित मंगल राज है? पटना की सड़कों ने हर महीने युवाओं पर लाठीचार्ज देखा है, जो रोजगार और निष्पक्ष भर्ती की मांग करते हैं, लेकिन अब वही सड़कें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रोडशो की मेजबानी कर रही हैं।
No Comments: