टाटा समूह की ओर से संचालित एयर इंडिया ने इटली के रोम शहर लिए उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। वहीं, इंडिगो ने दिल्ली से लंदन के हीथ्रो के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने का एलान किया है। इन फैसलों से यह तय है कि हवाई यात्रियों को अगले वर्ष भारत और यूरोप के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। एयर इंडिया 2020 की शुरुआत तक दिल्ली से इटली की राजधानी के लिए अपनी उड़ान सेवाएं संचालित करती थी, पर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उन्हें निलंबित करना पड़ा।
अग्रवाल ने आगे कहा कि यह नॉन-स्टॉप सेवा न केवल दोनों राजधानियों के बीच सीधी कनेक्टिविटी को बढ़ाती है, बल्कि इटली से आने वाले यात्रियों को एयरलाइन के दिल्ली हब के माध्यम से भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया के गंतव्यों के लिए अधिक विकल्प और निर्बाध आगे की यात्रा की सुविधा भी प्रदान करती है।
इस बीच, इंडिगो ने कहा कि वह 2 फरवरी से दिल्ली और लंदन (हीथ्रो) के बीच सप्ताह में पांच बार नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी, इनका संचालन लीज पर लिए गए वेट/डैम्प बोइंग 787 विमानों द्वारा किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि नए रूट पर सेवाएं इंडिगो स्ट्रेच और इकोनॉमी क्लास वाली ड्यूल-क्लास व्यवस्था में उपलब्ध होंगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा, “यह नई सेवा व्यापार, पर्यटन और परिवार एवं मित्रों से मिलने के लिए दोनों शहरों के बीच यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक होगी। इंडिगो अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और अधिक सुलभ बनाने के साथ-साथ भारत और प्रमुख वैश्विक गंतव्यों के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

No Comments: