दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक पोस्ट का समर्थन करने को लेकर सुर्खियों में है। जिसकी वजह से उन्हें टेस्ला से हटाने की डिमांड खड़ी हो गई है। कंपनी के शेयरहोल्डर ने मस्क पर आरोप लगाया है कि एलन मस्क एंटी-सेमेटिक विचारों का सपोर्ट करते हैं। पिछले हफ्ते एक्स पर पोस्ट किया गया था। जिसमें कहा गया था कि यहूदी श्वेत लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं। मस्क पर आरोप है कि उन्होंने इस पोस्ट का सपोर्ट किया है। जिसके बाद एलन मस्क काफी ट्रोल हो चुके हैं। इससे पहले भी एलन मस्क कई ऐसी हरकतें कर चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा है। जिसका खामियाजा टेस्ला के शेयर प्राइस को चुकाना पड़ा है। खैर इस बार शेयर बाजार में टेस्ला के शेयरों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।
इस बार टेस्ला के सीईओ पर आरोप कंपनी के इंवेस्टर और मैनेज्मेंट गुरु जैरी ब्राकमैन ने लगाया है और उन्होंने मस्क को उनके पोस्ट से हटाने की मांग भी की है। ब्राकमैन फर्स्ट अमेरिकन ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि मस्क की ओर से सारी हदें पार हो चुकी हैं। टेस्ला के बोर्ड को मस्क पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वो फ्रीडम आॅफ एक्सप्रेशन काफी मानता हूं। लेकिन इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ नफरत फैलाने का काम करें वो एक्सेप्टेबल नहीं है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ब्राकमैन ने कहा कि बोर्ड को उन्हें करीब दो महीने की छुट्टी पर भेज देना चाहिए। मस्क को एम्पथी ट्रेनिंग या थेरेपी की जरूरत है। ब्राकमैन ने कहा कि एलनम मस्क के बयान काफी बेतुके है। इन बयानों से उनके अंदर शैदान की झलक मिलती है। उन्हें इलाज और मदद दोनों की जरुरत है। येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में डीन फॉर लीडरशिप स्टडीज के जेफरी सोनेनफेल्ड ने भी मस्क पर कार्रवाई की बात कही है। मस्क को तुरंत सीईओ पोस्ट से हटा देनी चाहिए।
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के पास कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग है। मार्च 2023 तक कंपनी की 13 फीसदी हिस्सेदारी एलन मस्क के पास है। जिनकी वैल्यू 96 अरब डॉलर है। इसका मतलब है कि एलन मस्क के पास कंपनी 41।1 करोड़ शेयर है। वह कंपनी के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर में भी शामिल हैं। इसी वजह से उनकी कंपनी में तूती बोलती है। कंपनी में दूसरी सबसे सबसे बड़ी शेयर होल्डिंग फर्स्ट अमेरिकन के पास हैं। लेकिन उनके पास केवल 16000 शेयर हैं। टेस्ला बोर्ड के मौजूदा चेयरपर्सन रॉबिन डेनहम हैं। कंपनी के बोर्ड में जेम्स मुर्डोक, वेंचर कैपिटलिस्ट Ira Ehrenpreis, मस्क के भाई किंबल मस्क भी हैं। ब्राकमैन ने दावा किया है कि टेस्ला के बोर्ड में मस्क के बहुत सारे दोस्त भी हैं।
No Comments: