header advertisement

AIBE 20 Result: अखिल भारतीय बार परीक्षा का परिणाम घोषित, 69.21% अभ्यर्थी पास; एआईबीई-21 का शेड्यूल भी जारी

AIBE 20 Result OUT: भारतीय बार काउंसिल ने 20वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 69.21 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए हैं। कुल 1.74 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए। सफल उम्मीदवारों को राज्य बार काउंसिल से सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस मिलेगा।

AIBE 20 Result: भारतीय बार काउंसिल (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XX) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर लॉगिन डिटेल्स के जरिए देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष पास प्रतिशत 69.21 फीसदी दर्ज किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 1,74,386 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। वहीं, 3 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट प्राप्त नहीं होने के कारण उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया है।

जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य बार काउंसिल से भौतिक रूप (Physical Copy) में प्राप्त करना होगा। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार भारत में वकालत कर सकेंगे।

परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा देशभर में 399 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न हुई थी। परीक्षा के मूल्यांकन पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया गया, जबकि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी।

रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है। इससे पहले उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की पर 10 दिसंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीसीआई ने हर सेट से 5 प्रश्न हटाने का निर्णय लिया, जिसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई। 

AIBE 21 Schedule: 7 जून को होगी 21वीं बार परीक्षा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आगे फैसला किया है कि अगली ऑल इंडिया बार परीक्षा यानी 21वीं ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE-XXI) 7 जून, 2026 को आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 फरवरी, 2026 से शुरू होगी। ऑल इंडिया बार परीक्षा-XXI का विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार है:-

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 11 फरवरी 2026
पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 मई 2026
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि 3 मई 2026
एडमिट कार्ड 22 मई 2026
परीक्षा 7 जून 2026

आधिकारिक नोटिस देखें…

AIBE Result 2025 Download: कैसे डाउनलोड करें?

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध AIBE 20 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट स्टेटस दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics