header advertisement

CBSE Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण का एक और मौका, अब 20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Scholarship: सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। योग्य छात्राओं को प्रति माह 500 रुपये की राशि दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप अधिकतम दो वर्ष तक मिलती है।

CBSE Extends Single Girl Child Scholarship 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर 2025 कर दी है। योग्य छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए नई और नवीनीकरण (renewal) दोनों तरह के आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कर सकती हैं।

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर थी। इस योजना के तहत, वे छात्राएं जो अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं और कक्षा 10 में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुकी हैं, उन्हें प्रति माह 500 रुपये की राशि दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप अधिकतम दो वर्ष तक मिलती है।

CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility: पात्रता मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित योग्यताएं तय की गई हैं:

  • छात्राएं जो कक्षा 10 में 60% अंक प्राप्त कर चुकी हैं और कक्षा 11 या 12 में पढ़ रही हैं। ट्यूशन फीस अधिकतम 1,500 रुपये प्रति माह हो।
  • गैर-निवासी भारतीय (NRI) छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस 6,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं हो।
  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य।
  • सीबीएसई से कक्षा 10वीं परीक्षा पास की हो।

स्कॉलरशिप कक्षा 11 पूरी करने के बाद एक वर्ष के लिए नवीनीकरण की जा सकती है। नवीनीकरण तभी होगा जब छात्रा कक्षा में प्रमोट हो और परीक्षा में कुल 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • मुख्य वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • सार्वजनिक सूचना (public notice) के बगल में apply लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लें।
Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics