header advertisement

Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद होगी 1.6 Km दौड़; जानें चयन प्रक्रिया

Delhi Police Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 7565 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें पुरुषों और महिलाओं को 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला के कुल 7565 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें 5069 पद पुरुषों और 2496 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 तय की गई है, जबकि शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 22 अक्तूबर है। उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का मौका 29 से 31 अक्तूबर तक मिलेगा।

कितने पद और कौन से वर्ग के लिए आरक्षित?
इस भर्ती के तहत पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4408 पद, पुरुष एक्स-सर्विसमैन के लिए 285 पद, एक्स-सर्विसमैन कमांडो के लिए 376 पद और महिलाओं के लिए 2496 पद निर्धारित हैं। कुल 7565 पदों में से 3174 पद सामान्य वर्ग, 756 ईडब्ल्यूएस, 1608 ओबीसी, 1386 एससी और 641 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

पात्रता मानदंड

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है। हालांकि, बैंड्समैन, बुगलर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर और पुलिसकर्मियों के बेटों के लिए 11वीं पास भी मान्य मानी जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों के पास LMV (मोटरसाइकिल या कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) लिया जाएगा, साथ ही मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि अंतिम चयन केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा, जबकि PET और PMT केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे।

लिखित परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इसमें सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न, रीजनिंग के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 15 प्रश्न और कंप्यूटर ज्ञान के 10 प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी यानी हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक घटाए जाएंगे।

फिजिकल टेस्ट के नियम

फिजिकल टेस्ट के नियमों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी, साथ ही 14 फीट लंबी कूद और 3.9 फीट ऊंची कूद करनी होगी। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ तय करनी होगी, साथ ही 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद पूरी करनी होगी।

एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को बोनस अंक

  • NCC C प्रमाणपत्र: 5% अतिरिक्त अंक
  • NCC B प्रमाणपत्र: 3% अतिरिक्त अंक
  • NCC A प्रमाणपत्र: 2% अतिरिक्त अंक

वेतनमान और शुल्क

वेतनमान के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क केवल सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि महिलाएं, SC/ST उम्मीदवार और योग्य पूर्व सैनिक इस शुल्क से मुक्त हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, BHIM UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ही किया जा सकेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics