Delhi University Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में आखिरी राउंड के लिए दाखिले बारहवीं के अंकों के आधार पर होंगे। इस राउंड में सीयूईटी के अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी।
डीयू में साइंस के कोर्स समेत कई अन्य कोर्से में खाली सीटों को भरने के लिए बृहस्पतिवार से मॉपअप राउंड की शुरुआत की जा रही है। इसमें सीटें भरने की जिम्मेदारी कॉलेजों को दी गई है। अब तक डीयू में स्नातक में दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर हो रहे थे।
No Comments: