header advertisement

DU Admission: अब बारहवीं के अंकों से होगा दाखिला, CUET स्कोर की अनिवार्यता खत्म; जानें मॉप-अप राउंड का शेड्यूल

DU Admission without CUET: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए मॉप-अप राउंड का एलान किया है। इस राउंड में छात्र 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला ले सकेंगे। CUET की अनिवार्यता नहीं होगी। आवेदन 4 से 7 सितंबर तक आधिकारिक पोर्टल पर किए जाएंगे।

Delhi University Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में आखिरी राउंड के लिए दाखिले बारहवीं के अंकों के आधार पर होंगे। इस राउंड में सीयूईटी के अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी।

डीयू में साइंस के कोर्स समेत कई अन्य कोर्से में खाली सीटों को भरने के लिए बृहस्पतिवार से मॉपअप राउंड की शुरुआत की जा रही है। इसमें सीटें भरने की जिम्मेदारी कॉलेजों को दी गई है। अब तक डीयू में स्नातक में दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर हो रहे थे।

 

12वीं के अंकों के आधार पर भरेंगे सीट

डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि बृहस्पतिवार से मॉपअप राउंड की शुरुआत की जा रही है। इसमें कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर सीटों को भरेंगे। खाली सीटों की जानकारी 4 सितंबर को ही शाम पांच बजे तक प्रदर्शित की जाएगी।

यदि इस राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो आगे दाखिला प्रक्रिया जारी नहीं रखेंगे। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस राउंड में दाखिले के इच्छुक छात्र चार से सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्लयूएस श्रेणी के छात्रों को 250 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्लयूडी के 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा मॉपअप शुल्क के रूप में अतिरिक्त एक हजार रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा। 

13 सितंबर तक करना होगा फीस का भुगतान

आवेदन के बाद कॉलेज सीटों का आवंटन का 8 से 11 सितंबर तक करेंगे जिसे छात्रों को स्वीकार कर 13 सितंबर तक फीस का भुगतान करना होगा। प्रो. गांधी ने बताया कि जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है और उन्हें कोई सीट नहीं मिली ऐसे छात्रों को दोबारा आवेदन नहीं करना है।

वह अपने प्रोफाइल और डेटा में संशोधन सकते हैं जबकि जिन्होंने डीयू में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल पर आवेदन ही नहीं किया था, अब उनके पास बारहवीं के अंकों के आधार पर आवेदन करके सीट प्राप्त करने का अवसर है। जिन्हें डीयू के किसी प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर के आधार पर सीट मिल चुकी है वह इस राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

आवेदन करते समय छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि एकेडेमिक सेक्शन में बारहवीं के अंक सही भरे गए हों जिन्होंने बारहवीं पास की होगी उन्हें ही दाखिला देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, बारहवीं में कंपार्टमेंट की परीक्षा पास करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय उन्हें खाली सीटों के आधार पर कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा।

मॉपअप राउंड में दाखिला देने के लिए कॉलेज यह प्रक्रिया अपनाएंगे

  • आवेदन प्राप्त होने पर कॉलेज न्यूनतम पात्रता, कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता (एक भाषा सहित सर्वश्रेष्ठ 4 विषयों पर विचार किया जाएगा)
  • कॉलेज 8 सितंबर से उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग शुरू करेंगे।
  • शार्टलिस्ट करने के लिए 12वीं के अंकों की मेरिट को देखेंगे। यदि कोई टाई-ब्रेकिंग नियम हैं, तो वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में बताए गए अनुसार ही लागू होंगे।
  • एक छात्र को कई सीटें आवंटित हो सकती हैं, वह एक से अधिक आवंटन को स्वीकार कर कर सकता है, लेकिन कॉलेज एक सीट ही स्वीकृत करेंगे।
  • यदि किसी छात्र को एक समय में कॉलेज से कई सीट के लिए स्वीकृति मिलती है तो उसे एक का चयन करना होगा और उसी का  भुगतान करना होगा। लिंक केवल दो दिनों के लिए मान्य होगा।
  • यदि किसी छात्र ने मॉप-अप राउंड में दाखिला लिया है और बाद में उसे कोई अन्य आवंटन प्राप्त होता है, तो वह मौजूदा दाखिला रद्द करके नए आवंटन से दाखिला ले सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र को नए आवंटन की स्वीकृति प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर अंतर शुल्क(यदि कोई) को जमा करना होगा।
  • दाखिला लेते समय छात्र को कॉलेज को एक शपथ पत्र देना होगा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उसे विश्वविद्यालय के किसी अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है।
  • मॉपअप राउंड में दाखिला केवल ugadmission.uod.ac.in पोर्टल के माध्यम से होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics