DU Open Learning Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस साल स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने वालों का रिकॉर्ड बन सकता है। दरअसल जून से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के तहत अब तक 2.20 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। पहली बार इतनी संख्या में पंजीकरण हुए हैं।
वहीं दाखिला लेने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 15 अक्तूबर कर दिया गया है। ऐसे में ना केवल पंजीकरण का आंकड़ा बढ़ेगा बल्कि फीस भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी। इस बार दाखिलों की संख्या 1.50 लाख से पार जाने की संभावना है।
No Comments: