header advertisement

IBPS: ‘फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सतर्क रहें, बाहरी एजेंसी से नहीं कोई संबंध’; आईबीपीएस ने जारी की चेतावनी

IBPS: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने नौकरी चाहने वालों और आम जनता को सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों से सावधान किया है। संस्थान ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि कुछ व्यक्ति और संगठन स्वयं को आईबीपीएस से "संलग्न" या "संबंधित" बताकर उम्मीदवारों को गुमराह कर रहे हैं।

IBPS: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने स्पष्ट किया है कि उसने किसी भी बाहरी व्यक्ति, कंसल्टेंसी या एजेंसी को अपने संचालन या भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रतिनिधि भूमिका या सहायता के लिए अधिकृत नहीं किया है। संस्थान अपनी सभी भर्ती और चयन प्रक्रियाएं पूरी तरह स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से संचालित करता है।

संस्थान ने जारी की सख्त चेतावनी

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “सामान्य जनता और विशेष रूप से नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को चेतावनी दी जाती है कि आईबीपीएस न तो किसी व्यक्ति/संस्था को अधिकृत करता है और न ही किसी के साथ अपने संचालन या कार्यों के संदर्भ में सहयोग करता है।”

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं, परिणामों या भर्ती प्रक्रिया में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी का कोई भी दावा पूरी तरह झूठा और अनधिकृत है।

ट्रेडमार्क के दुरुपयोग पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

आईबीपीएस ने यह भी बताया है कि उसका नाम, लोगो और संबंधित पहचान चिह्न सक्षम प्राधिकारी के समक्ष पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं। किसी भी प्रकार के अनधिकृत उपयोग या उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संस्थान ने ऐसे सभी व्यक्तियों या संगठनों को चेतावनी दी है कि वे तुरंत इस तरह की गतिविधियों से बाज आएं।

केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें

संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि आईबीपीएस किसी भी प्रकार की क्षति, नुकसान या भ्रामक जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा, यदि उम्मीदवार किसी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था से संपर्क करते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल ibps.in पर जारी आधिकारिक सूचनाओं और अपडेट्स पर ही भरोसा करें।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics