MP SET Notification: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, 25 अक्तूबर से करें आवेदन
MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पद के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगी और 20 नवंबर, 2025 तक चलेगी। आवेदन में सुधार की सुविधा 30 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।
No Comments: