PM मोदी करेंगे युवा नेता संवाद के निबंध संकलन का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के लिए निबंध संकलन का विमोचन करेंगे, जिसमें भारत की विकासात्मक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवा प्रतिभागियों द्वारा लिखित चयनित निबंध शामिल हैं।
विकसित भारत युवा नेता संवाद एक राष्ट्रीय मंच है जिसे भारत के युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच व्यवस्थित संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “विकसित भारत युवा नेता संवाद प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के उस आह्वान के अनुरूप है जिसमें 1 लाख युवाओं को बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के अपने विचारों को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की बात कही गई थी।”
5 लाख से अधिक युवाओं ने लिया भाग
9 से 12 जनवरी तक आयोजित इस संवाद में देश भर के 5 लाख से अधिक युवाओं ने विभिन्न स्तरों पर भाग लिया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा नेताओं का चयन एक कठोर, योग्यता-आधारित तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसमें एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल प्रश्नोत्तरी, एक निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय विजन प्रस्तुतियां शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि संवाद का दूसरा संस्करण अपने पहले संस्करण की सफलता को आगे बढ़ाते हुए कई महत्वपूर्ण नए बदलाव लेकर आया है, जिनमें ‘डिजाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत – हैक फॉर ए सोशल कॉज’ का परिचय, विस्तारित विषयगत गतिविधियां और पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी शामिल हैं, जो संवाद के दायरे और प्रभाव को और मजबूत बनाते हैं।
No Comments: