रोजगार मेला: बिहार के 447 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मंत्री ललन सिंह बोले- ‘विकास को मिलेगी नई गति’
Rozgar Mela 18th Edition: 18वें रोजगार मेला के तहत देशभर में 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें 447 बिहार से हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन को मजबूत करेगी।
18th Rozgar Mela: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को कहा कि रोजगार मेले के तहत युवाओं को दी जा रही सरकारी नौकरियां देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। राजीव रंजन सिंह ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला के 18वें संस्करण का उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जिनमें पटना भी शामिल था। इस दौरान कुल 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें से 447 युवाओं को बिहार से नियुक्ति पत्र मिले।
No Comments: