Book: नमस्ते हिंदी किताब का पहला भाग लॉन्च; लर्निंग मैनुअल के जरिए विदेशी भी बोलेंगे फर्राटेदार हिंदी
Namaste Hindi Part-1 Book: दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूटो सर्वेंटेस में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए हिंदी सीखने की किताब नमस्ते हिंदी भाग-1 का विमोचन किया गया। लेखक शालू चोपड़ा की इस पुस्तक के जरिए विदेशी भी आसानी से हिंदी सीख और बोल सकेंगे।
Namaste Hindi Part-1 Book Launch: दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूटो सर्वेंटेस में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए हिंदी सीखने की किताब नमस्ते हिंदी भाग-1 लॉन्च की गई। इस अवसर पर कोलंबिया के राजदूत विक्टर मार्टिनेज भी उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “आज से पहले मैंने हिंदी भाषा को सीखने-समझने के लिए ऐसा संसाधन नहीं देखा। ये अत्यंत जीवंत और हिंदी एवं भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि पैदा करने वाला है।”
मार्टिनेज ने शैक्षणिक संस्थानों और प्रवासी समुदायों से इस किताब को पढ़ने और पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं विश्व के सभी शैक्षणिक संस्थानों और प्रवासी समुदायों से आग्रह करता हूं कि वे नमस्ते हिंदी भाग-1 को अपने मूल पाठ्यक्रम के रूप में अपनाएं।”
इस मौके पर इंस्टिट्यूटो सर्वेंटेस दिल्ली की निदेशक मारिया गिल बुरमैन ने कहा कि आज हम किसी विदेशी भाषा को सीखने की बात नहीं कर रहे। आज हिंदी सीखने की बात कर रहे हैं। लेखक शालू चोपड़ा की इस पुस्तक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे भी इस पुस्तक के जरिये हिंदी सीखेंगी।
No Comments: