header advertisement

UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सत्र के लिए जारी हुई प्रोविजनल उत्तरकुंजी, इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति

UGC NET 2025 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट जून सत्र के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तरकुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET 2025 Answer Key Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन–नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2025 सत्र की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट के साथ प्रोविजनल आंसर-की को वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि और शुल्क संबंधी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है

8 जुलाई दें चुनौती

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी के साथ-साथ प्रश्न पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर होस्ट कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को उत्तरों पर आपत्ति है, वे 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 8 जुलाई है।

इस प्रकार होगी स्कोर की गणना

यूजीसी नेट 2025 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी में उम्मीदवार से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, परीक्षा तिथि, विषय आईडी, शिफ्ट, प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी शामिल होती है। विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उसी के आधार पर UGC NET 2025 का परिणाम तैयार किया जाएगा।

यूजीसी नेट 2025 की मार्किंग स्कीम के अनुसार, पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। किसी भी गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं किया जाएगा। यानी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। उम्मीदवार इस अंकन योजना का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं।

 

ऐसे दर्ज कराएं उत्तर कुंजी पर आपत्ति

  • आधिकारिक वेबसाइट पर ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • लॉगिन करें अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • ‘Display Question Paper and Answer Key Challenge’ लिंक पर क्लिक करें लॉगिन के बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी रिस्पॉन्स शीट और उत्तर कुंजी देखें, जिन प्रश्नों के उत्तर से आप असहमत हैं, उन्हें ध्यान से जांचें।
  • जिन प्रश्नों पर आपत्ति है, उन्हें चुनें और सही उत्तर का प्रमाण अपलोड करें (यदि उपलब्ध हो)।
  • प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से)।
  • भुगतान के बाद आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए रसीद सेव या प्रिंट कर लें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics