header advertisement

‘आपको गलत साबित कर दूंगा’, अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर अभिषेक बच्चन ने दिया ट्रोल को करारा जवाब

Abhishek Bachchan Gives Befitting Reply To Trolls: अभिषेक बच्चन को कुछ वक्त पहले एक फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस बात को लेकर हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल किया और अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया। इस पर अभिषेक बच्चन ने उस यूजर को करारा जवाब दिया है।

अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हाल ही में इस बात को लेकर एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने उन्हें ट्रोल किया है। इस यूजर का कहना है कि अभिषेक बच्चन ने यह अवॉर्ड खरीदा है। इस बात पर अभिषेक बच्चन का जवाब भी आया है। उस यूजर की बात का जवाब अभिषेक ने सोशल मीडिया पर ही दिया है।

यूजर ने लगाया था आरोप
एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने लिखा है, ‘भले ही वह (अभिषेक बच्चन) एक मिलनसार इंसान हैं। लेकिन मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि पेशेवर तौर पर अभिषेक बच्चन इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे अवॉर्ड्स खरीदना और जबरदस्त पीआर के जरिए रिलेवेंट बने रह सकते हैं। भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो। इस साल उन्हें ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अवॉर्ड मिला। एक ऐसी फिल्म जिसे कुछ पैसे वाले समीक्षकों के अलावा किसी ने नहीं देखा। अब मैं ये सारे ट्वीट देख रहा हूं जिनमें कहा जा रहा है कि 2025 उनका साल है। उनसे कहीं बेहतर एक्टर्स हैं जो ज्यादा पहचान, काम, तारीफ और अवॉर्ड्स के हकदार हैं। लेकिन अफसोस। उनके पास पीआर की समझ और पैसा नहीं है।’

अभिषेक बच्चन ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब 
यूजर के आरोप के जवाब में अभिषेक बच्चने उसकी पोस्ट पर जाकर कमेंट किया। वह लिखते हैं, ‘मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा या कोई पीआर प्रमोशन नहीं किया। यह मेरी कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आंसू हैं। लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी कही या लिखी किसी भी बात पर विश्वास करेंगे। इसलिए आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी ज्यादा मेहनत करूं जिससे फ्यूचर में होने वाली किसी भी अचीवमेंट पर आपको फिर कभी शक न हो। मैं आपको गलत साबित कर दूंगा।’

शाहरुख संग फिल्म कर रहे हैं अभिषेक 
अभिषेक बच्चन के करियर फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान, सुहाना खान लीड रोल में हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics