नंदिता ने बढ़ाया भारत का मान, बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में शामिल
Nandita Das As A Jury In Busan International Film Festival: अभिनेत्री और निर्माता नंदिता दास 30वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य के रूप में निर्णायक मंडली में शामिल हो गई हैं, जो भारत के लिए गौरव का क्षण है।
साउथ कोरिया के बुसान शहर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इस महोत्सव में अभिनेत्री और फिल्म निर्माता नंदिता दास सात सदसीय जूरी टीम का हिस्सा बन गई हैं, जिसमें कोरियाई फिल्म निर्माता ना होंग-जिन जूरी अध्यक्ष के रूप में मौजूद हैं।
नंदिता दास करेंगी जज
बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (BIFF) ने एक प्रतियोगिता सेक्शन का एलान किया है, जिसमें उन्हें समारोह के समापन के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए BIFF ने एक सात सदस्यी जूरी की टीम बनाई है, जिसमें एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास को भी शामिल किया है।
No Comments: